Vision-Polytropic-Services

Vision

• कला , विज्ञान, और कॉमर्स जैसें उभरते विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना।
• अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संकाय को प्रोत्साहित करना
• नवाचार की भावना को विकसित करने के लिए।
• पेशेवर नैतिकता और सामाजिक मूल्यों के लिए निरंतर प्रयास करना

Mission

एक सोच – प्रस्तावना महाराणा प्रताप महविद्याल अरक्पुर शिवपुर सकरा सिवान का निर्माण संस्थापक श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह (वरीय अधिवक्ता सिविल कोर्ट सिवान) का एक दिवा स्वपन था की महाविद्यालय जिला मुख्यालय से दूर सुदूर देहात में ख़ास कर बलिकाओ के शिक्षण के प्रति एक सोच था | इश्वर की अशीम अनुकम्पा से आज यह विद्यालय सिवान जिले का एक गौरव है जहा पठन पाठन की प्रयोगशाला की और उच्च कोटि के प्रध्याप्क हेहै और जिनके सफल मार्गदर्सन और मेहनत से प्रत्येक वर्ष यहां से छात्र सफल हो कर अपने सफलता की नई बुलंदियों को छुते है|