• महाराणा प्रताप महाविद्यालय सिवान जिला मुख्यालय के सुदूर ग्रामीण छेत्र के तथा इस महाविद्यालय से सटे आस परोस में पड़ने वाले गाव कसबो के छात्र एवम छात्राओ के करियर को आकार देने की लिए एक मिल का पत्थर साबित करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है|
• इस संस्था से पूर्व में उत्रीण छात्र आज विभिन्न प्रकार के छेत्रो में जाकर अपने सफलता का परचम लहरा रहे है| जिसके करण यह महाविद्यालय आज पुरे सिवान जिले में प्रशिद्धि और मान्यता अर्जित किया है |
• सन १९८४ में इस महाविद्यालय के स्थापित हो जाने के बाद जब से मुझे इस विद्यालय का बागडोर सौपा गया तब से मरे तरफ से यही प्रयास रहा की जिस सपने को साकर करने के उद्देश्य से मुझे इसका कमान सौपा गया था उस सपने को साकर करने के लिए दिन रात लगन से जो भी उद्देश्यों की पूर्ति इस महविद्याल के लिए मेरे द्वारा होगी उसको अवस्य पूरा करता रहूँगा.
डॉक्टर रविन्द्र कुमार सिंह (पीएचडी इतिहास)