News and Announcements

Share:

अर्कपुर कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
संसू जागरण आंदर(सिवान):-आंदर प्रखंड के अर्कपुर गांव स्थित महाराणा प्रताप महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डा रविंद्र कुमार सिंह व निदेशक राणा रवीकेश रंजन के सौजन्य से मंगलवार को सिवान दयानंद आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।कॉलेज के सचिव डा रामानन्द पांडेय ने कहा कि इस शिविर में 100 मरीजों का पेट,जोड़ों का दर्द,अर्स,भकन्दर,छाती रोग मूत्र रोग एवं स्त्री प्रसूति व बाल रोग का जांच कर दवा का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि शरीर को स्वस्थ्य रखकर ही जीवन में आनन्द का अनुभूति लिया जा सकता है।कॉलेज के सलाहकार एवं आयुर्वेद भारत स्तर के डा प्रजापति त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान समय मे सभी प्रणालियों में आयुर्वेदिक दवा सबसे उत्तम व प्रभावकारी हैं।इसमें ही रोगों का सही निदान किया जाता है।प्राचार्य डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने बताया कि जड़ी बूटी दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट नहीं है तथा शरीर को काफी सुरक्षित व सबल रखता है।इस दौरान उप प्रचार्य डॉ राजा प्रसाद,डॉ पीएन ओझा,डॉ पुष्कर राय,डॉ दुर्गेश कुमार, डॉ प्रबुद्ध प्रवीण,डॉ निभा कुमारी, फार्मासिस्ट पंकज कुमार,प्रधान लिपिक पप्पू कुमार,प्रो राजेश्वरी सिंह,उपेंद्र कुमार दास,रुद्र प्रताप सिंह,त्रिलोकी प्रसाद समेत महाविद्यालय के चिकित्सकों के अतिरिक्त इटर्नी के छात्र छात्रा व सैकड़ों मरीज उपस्थित थे।

अर्कपुर कॉलेज में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन